Haryana GK Questions : हरियाणा जीके करंट अफेयर्स

Haryana GK Questions : हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा भलीभांति जानते होंगे की किसी भी कॉम्पिटिर एग्जाम क्लियर करने के लिए जीके का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसके बिना किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना संभव नहीं है । इसलिए आज हम आप सभी के लिए हरियणा Haryana GK Questions in hindi  आप सभी के लिए लेकर आये है । हरियाणा जीके के यह प्रश्न आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है ।

Haryana GK Questions in hindi

1. हरियाणा सीमा में बार रेगिस्तान की उपस्थिति के कारण क्या होता है?

(a) सूखा
(b) रेत प्रवासन
(c) मृदा लवणता
(d) मृदा अपरदन
उतर : (b) रेत प्रवासन

2. …….. हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। यह भारत का सबसे पुराना मोड़दार पर्वत है।

(a) अरावली पर्वत श्रेणी
(b) शिवालिक पर्वत श्रेणी
(c) पंचकुला पहाड़ी
(d) महेन्द्रगढ़ टीला
उतर : (a) अरावली पर्वत श्रेणी

3. यमुना नदी यमुनानगर से फरीदाबाद तक बाढ़ के मैदान बनाती है। ये मैदान दो भागों में बँटे हैं, उच्चतर भाग को …… कहते हैं।

(a ) नेल्ली
(b) कैथल
(c) खादर
(d) बाँगर
उतर : (d) बाँगर

4. धग्गर नदी द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदान को क्या कहते हैं।

(a) कैथल
(b) खादर
(c) चैत
(d) नेल्ली
उतर : (d) नेल्ली

5. मार्कड नदी द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदानों को कहा जाता है।

(a) नेल्ली
(b) एल्यूवियल
(c ) बेट
(d ) शवाकी
उतर : (c ) बेट

6. हरियाणा के उत्तरी भाग में स्थित पहाड़ का नाम बताइए।

(a) कामेट
(b) पौहुनरी
(c) शिवालिक
(d) काब्रू
उतर : (c) शिवालिक

7. हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों के मध्य यह नदी एक प्राकृतिक रोधिका (सीमा) है-

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) घग्घर
(d) इनमें से कोई नहीं
उतर : (b) यमुना

8. निम्न में से कौन सा हरियाणा के पूर्वी भाग में स्थित है?

(a) बाढ़ का मैदान
(b) अरावली पहाड़ियाँ
(c) बालू का मैदान
(d) कोई नहीं
उतर : (a) बाढ़ का मैदान

9. हरियाणा में शिवालिक पर्वत की ऊंचाई है?

(a) 500 से 1500 मीटर
(b) 700 से 1800 मीटर
(c) 900 से 2300 मीटर
(d) 1000 से 3200 मीटर
उतर : (c) 900 से 2300 मीटर

10. हरियाणा में अरावली पर्वत की ऊंचाई है?

(a) 200 से 500 मीटर
(b ) 600 से 800 मीटर
(c ) 400 से 700 मीटर
(d) 750 से 900 मीटर
उतर : (a) 200 से 500 मीटर

Leave a Comment