आज के इस लेख में Parts of Computer in Hindi यानि कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है क्या आपको पता है की कंप्यूटर के कौन - कौन से पार्ट्स होते है अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बता दें की कंप्यूटर के पार्ट्स कौन से है तो आइये हम ले चलते है आपको अपने लेख Parts of Computer in Hindi में, आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए
Parts of Computer in Hindi ( कम्प्यूटर के पार्ट्स कौन से है )
विशेषताओं के आधार पर Computer Parts को निम्नलिखित भागों में बाँटा गया है-
1. इनपुट यूनिट (Input Unit)
2. आउटपुट यूनिट (Output Unit)
3. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
इनपुट यूनिट (Input Unit)
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले कंप्यूटर पार्ट्स (Computer Parts ) की बात करे तो वह 'इनपुट डिवाइस' यानि KEY - Board है। जिसकी मदद से आप कम्प्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं। Input Device का काफी विकास हो चुका है। इसमें डाटा को टाइप करने की जरुरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कुछ डिवाइसों में माउस, लाइट पेन, ग्राफिक टैबलेट, ट्रैकबॉल और टच स्क्रीन हैं।
यह सभी डिवाइस यूजर को मॉनिटर स्क्रीन पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पॉइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। इसलिए इन इनपुट डिवाइस को Pointing Device भी कहा जाता है आजकल तो इनपुट डिवाइस का काफी उच्च स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है।
यहाँ तक की आपको टाइप करने की आवश्यकता भी नही है केवल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से टाइप कर सकते हैं। यह वह हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसके द्वारा हम कम्प्यूटर से कोई भी डाटा या कमाण्ड इनपुट करा सकते हैं।
आउटपुट यूनिट (Output Unit)
आउटपुट डिवाइस (Output Device) हार्डवेयर (Hardware) का एक अवयव या कम्प्यूटर का एक मुख्य भौतक भाग है जिसे छू कर महसुस किया जा सकता है। कम्प्यूटर प्रायः बाइनरी कोड पर कार्य करते है। इसलिए कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणाम को जो बाइनरी कोड में होते हैं। हमारे लिए उचित संकेतों भाषा तथा चित्रों में बदलकर हमें उपलब्ध कराते हैं जैसे वीडियों डिस्प्ले यूनिट प्रिंटर प्लोटर्स आदि।
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) किसी भी कम्प्यूटर का हॉर्ट (Heart) होता है। यह कम्प्यूटर के सभी कार्यों को इकट्ठा तथा संयोजित करके सम्पूर्ण प्रणाली को नियंत्रित करता है। यह कुंजीपटल जैसी विभिन्न इनपुट यूक्तियों द्वारा उसको जारी अनुदेशों की पालन कराता है तथा प्रिन्टर जैसी विभिन्न आउटपुट युक्तियों के लिए आउटपुट को संयोजित करता है। CPU को मुख्यतः तीन भागों में बाँटा जाता है:
- कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
- मेन मेमोरी (Main Memory)
कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
कंट्रोल यूनिट सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम का प्रबंधन और नियन्त्रण करती है। इस भाग का कार्य सिलेक्ट करना, इंटरप्रेट करना तथा प्रोग्राम निर्देश को निष्पादित करना होता है।
अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के मुख्य तीन घटकों में से एक है जिसमें मेमोरी यूनिट (Memory Unit) और कंट्रोल यूनिट (Control Unit) भी शामिल हैं। अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट कम्प्यूटर हार्डवेयर में एक डिजिटल सर्किट होता है अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic Logic Unit) का मुख्य कार्य होता है
अंकगणितीय गणना करना जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा करना एवं गणित की तरह और जितने भी कार्य होते हैं वह करना। इसके अलावा तर्क गणना का कार्य करना आदि। इस तरह के तमाम कार्य अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU) करती है।
मेन मेमोरी (Main Memory)
यह कम्प्यूटर का वह भाग होता है जिसमें डाटा तथा निर्देशों को संग्रहित किया जाता है यदि यह भाग न हो तो कम्प्यूटर को दिया गया डाटा तथा निर्देश तुरंत ही नष्ट हो जाएंगे। इसलिए इनपुट यूनिट के द्वारा प्रवेश किए गए डाटा और निर्देशों को वास्तविक प्रोसेसिंग से पहले स्टोर किया जाता है। इस तरह गणना के बाद प्राप्त परिणामों को भी आउटपुट यूनिट को भेजने से पहले स्टोर करना होता है। प्रोसेसिंग के दौरान प्राप्त हुए मध्यवर्ती परिणामों को भी स्टोर करने की आवश्यकता होती है। इसलिए ये सभी कार्य मेमोरी द्वारा किए जाते हैं।
निष्कर्ष : हमे उम्मीद है की आपको हमारा लेख Parts of Computer in Hindi पसंद आया होगा आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।