Refurbished Mobile Meaning in Hindi | Refurbished Mobile क्या है

क्या आप Refurbished Mobile Meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते है अगर हाँ तो आपको बता दें की आपने Refurbished Mobile यानि यह शव्द जरूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से ही देखा होगा । अगर आपने ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर Refurbished Mobile के बारे में सुना है तो आपके लिए इसका मीनिंग जानना जरूरी है। तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको Refurbished Mobile Meaning in Hindi, Refurbished Mobile क्या है इन सबके बारे में बताऊंगा।

Refurbished Mobile meaning क्या है ?

Refurbished Product अक्सर आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मीशो इन वेबसाइट पर आपको Refurbished Mobile काफी कम दाम पर देखने को मिल सकता है क्योंकि यह वह प्रोडक्ट है जिनको किसी कमी के कारण ग्राहकों द्वारा वापिस कर दिया जाता है । इसी कारन इन प्रोडक्ट को Refurbished Product की केटेगरी में रखा जाता है ।

सरल शव्दो में आपको Refurbished Meaning बता दें इसका मतलब पुननिर्माण होता है यानि की किसी ख़राब प्रोडक्ट की दुबारा से रिपेयर करके पहले जैसा बना कर उसको तैयार करना होता है । Refurbished Product वह प्रोडक्ट है जिसे किसी द्वारा ख़रीदा जाता है और उसमे किस छोटी मोटी कमी आने के कारण उसे वापिस कर दिया जाता है । और इसको दुबारा से ठीक करके Refurbished Product की केटेगरी में शामिल करके बेचा जाता है ।

आपको बता दें की हर  Refurbished Product ख़राब नहीं होते है  Refurbished के रूप में उन प्रोडक्ट को भी बेचा जाता है जिन्हे ग्राहकों द्वारा पसंद न आने के करना वापिस कर दिया जाता है इसलिए इन को Refurbished Product की सूचि में शामिल कर दिया जाता है । और यह प्रोडक्ट बिलकुल नई प्रोडक्ट की तरह ही होते है और इनके कितमत की बात करे तो बस थोड़ा बहुत ही अंतर होता है ।

Refurbished Mobile Meaning in Hindi
Refurbished Product को अलग अलग स्टेज से गुज़ारा जाता है रिपेयर और रिस्टोर करके इसके बाद इसकी क्वालिटी भी चेक किया जाता है और ग्रेड रेपैकेड किया जाता है ।  Refurbished  सेकंड हैंड प्रोडक्ट से भी अच्छा होता है ।

Refurbished Product Grade क्या हैं

Refurbished Product को पहले किसी व्यक्ति द्वारा ख़रीदा जाता है जब उस व्यक्ति द्वारा उस प्रोडक्ट को Return किया जाता है तब उसको एक Grade दिया जाता है ताकि यह पता चल सके की Refurbished product की कंडीशन क्या है इस ग्रेड के माध्यम से प्रोडक्ट किस कंडीशन में है यह आकलन किया जाता है ।

Refurbished Mobile Meaning – Unbox

इस लेबल में सामान की कंडीशन बिलकुल नए सामान की तरह ही होता है और इसमें बिलकुल भी स्क्रेच नहीं होते है और बिना इस्तमाल होने वाला सामान होता है जिसकी आपको 12 महीने की वॉरंटी दी जाती है।

Refurbished Mobile Meaning – Superb Grade-A

यह प्रोडक्ट भी नये जैसा ही होता है जिसे थोड़ा बहुत ही इस्तमाल किया गया होता है लेकिन इसमें थोड़ा स्क्रेच होता है

Refurbished Mobile Meaning – Very Good Grade-B

यह प्रॉडक्ट थोडा बहुत यूज़ किया गया होता है और थोड़े स्क्रैच वाला समान होता  है।

Refurbished Mobile Meaning – Good Grade-C

यह प्रोड्कट यूज़ किया गया होता है और इसमें स्क्रेच भी होता है ।

Refurbished Mobile Meaning – Okay Grade-D

इस लेबल में सामान सेकडं हैंड प्रोडक्ट की तरह होता है क्योंकि यह इस्तमाल किया गया होता है और काफी हद तक स्क्रेच वगैरह भी आप व्यू कर सकते है ।

Refurbished Product ख़रीदने के फ़ायदे

1. रेफ़र्बिशेड प्रोडक्ट आपको काम दाम में मिला जाता है और बिलकुल नए सामान की तरह ही होता है । और आपके पैसे भी बचते है ।

2. रेफ़र्बिशेड सामान की आपको गारंटी भी मिलती है जिसके कारण आपको नए सामान जैसा ही लगता है ।

3. रेफ़र्बिशेड सामान में आपको Return करने की सुविधा भी मिलती जिसमे आपको सामान पसंद न आने पर आप Return  भी कर सकते है ।

4. यह प्रोडक्ट सेकंड हैंड सामान से बहुत अच्छे होते है ।

5. अगर आपके पास बजट नहीं है फिर भी आप रेफ़र्बिशेड प्रोडक्ट को उसी ब्रांड में कम दामों पर खरीद सकते है ।

Refurbished Product ख़रीदने के नुकसान

1. यह सामान नया नहीं होता है नए जैसा होता है और इसे पहले ख़रीदा जा चूका होता है । इसलिए इसकी गारंटी कम हो सकती है इसलिए अगर इसमें खुश खराबी आती है तो आपको इसे रिपेयर करवाने में  दिक्कत हो सकती है ।

2. रेफ़र्बिशेड सामान में आपको जानकारी प्रोडक्ट से रिलेटेड कम मिल सकती है ।

3. रेफ़र्बिशेड सामान में यह उम्मीद करना गलत है की इसमें एक्सेसरीज जैसे चार्जर, ईरफ़ोन वगैरह हो यह जरूरी नहीं है ।

4. रेफ़र्बिशेड मोब्लिब व् अन्य प्रोडक्ट की वारंटी सेलर द्वारा भी हो सकती है लेकिन इसमें कंपनी का कोई लेना देना नहीं होता है ।

Conclusion

आज हमने आपको Refurbished Mobile Meaning in Hindi आपको बहुत कुछ बताया है अगर अभी भी आपको कुछ डाउट है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताए हम आपका जवाब जरूर देंगे । और हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post