पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल का बीज कब खाना चाहिए

 आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है की Putra Prapti ke liye Nariyal ka Beej Kab khana Chahiye क्या यह उचित है ? क्या ? नारियल का बीज से पुत्र प्राप्त होता है ऐसे कुछ सवालो का जवाब देने वाले है । तो चलिए आपके सवालो की और चले की Putra Prapti ke liye Nariyal ka Beej Kab khana Chahiye, पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल का बीज कब खाना चाहिए, ।

पुत्र प्राप्ति के लिए कौन से फल खाने चाहिए?

पुत्र प्राप्ति के लिए कौनसा फल खाना चाहिए यह सवाल अक्सर कई लोगो के मन में आता है और कई लोग आपको तरह तरह के सुझाव भी देते है । लेकिन आपको बता दें की पुत्र प्राप्ति के लिए कौनसा फल खाना चाहिए इसका कोई वैज्ञानिक सिद्धांत नही है, लेकिन अक्सर कुछ लोग आपको बोलेंगे की नारियल  खाने से लड़का होता है” नहीं बेटी नारियल न खाए इससे लड़की होगी “आप आम  ही खाए ऐसा लोग आपको जरूर बोलेंगे जोकि एक भ्रम है ।

Putra Prapti ke liye Nariyal ka Beej Kab khana Chahiye Credit Image - HerZindagi

और अगर आप  प्रेगनेंसी में है तो आप सभी फलो का सेवन करे जो जिसमे आयरन पोटेशियम होते है उन्ही  खाद्य पदार्थ का सेवन करे। अतः आपको यह समझना जरूरी है की पुत्र प्राप्ति के लिए किसी फल को खाने या खिलाने से पुत्र की प्राप्ति नहीं होती है अगर आपके परिवार में संतान की प्राप्ति की समस्या है तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते है । जिसका आपको कोई न कोई सलूशन मिल जायेगा 

Putra Prapti ke liye Nariyal ka Beej Kab khana Chahiye (पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल का बीज कब खाना चाहिए)
पुराने ज़माने में धार्मिक कार्यो के लिए नारियल का उपयोग किया जाता था नारियल को भगवान शिव का आशीर्वाद भी माना जाता है इसलिए लोगो द्वारा जब भी सुबह करिये किये जाते है तब नारियल का ही उपयोग किया जाता है । और ऐसे ही अनेक मान्यताओं के अनुसार नारियल को पुत्र का रूप भी माना जाता है और सही तरीके से नारियल का प्रयोग करने से निष्संतान को संतान की अथवा पुत्र की प्राप्ति होती है ।
पुत्र प्राप्ति के लिए आपको ज्योतिष के अनुसार  नारियल के बीज को वीरवार और शुक्रबार को ऐसे विशेष दिन का चुनाव कर लेना है और उसी दिन खाना  चाहिए आपको शनिवार के दिन नारियल के बीज को नहीं खाना चाहिए । नारियल के बीज का सेवन करने से पहले आपको अपने मुँह को अच्छे से साफ व् सूर्य की और मुँह करके खाना चाहिए और बीजो को गाय के दूध  के साथ लेना चाहिए  ।
गाय  का दूध न मिलने पर आप गंगा नामक एक नदी के जल का भी प्रयोग कर सकते है याद रहे आपको बीजो को चवाना नहीं है इसको मुँह में रख लेना है यह स्वयं ही आपके मुँह में पिघल जायेगा ।

नारियल का बीज कहां मिलेगा

नारियल का बीज आपको किसी भी किरयाने की दुकान व्  सुपर मार्किट से मिल जाएगी अगर आपके  आस – पास कोई किरयाने की दुकान है तो वह आपको नारियल का बीज भी दे सकता है आप उनके सारे फल खरीदकर उनके बीज निकाल सकते है । आपको नारियल के बीज ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी सकता है तो अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते है । जिससे आपको आसानी से नारियल का बीज मिल जायेगा ।

नारियल में बीज निकलना शुभ या अशुभ होता है 

नारियल एक पवित्र फल है जिसे घर में सभी लोग कुछ अच्छा काम करने पर भगवन के चरणों में अर्पित करते है नारियल को अगर आप फोड़ते है तो उसमे से पानी निकलता है और इसमें एक सफ़ेद रंग का बीज भी होता है जिसे संतान प्राप्ति का बीज भी बोलते है बता दें की ऐसी मान्यता भी है की जो महिला संतान प्राप्ति के लिए इस बीज का सेवन करती है तो उसकी मनोकामना पूरी होती है और उसे संतान की प्राप्ति होती है ।

लेकिन याद रहे यह बातें सिर्फ वही बोलते है जो  सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर विश्वाश करते है लेकिन इसका कोई उचित प्रमाण नहीं है की आप नारियल के बीज का सेवन करते है तो आपको अवश्य ही पुत्र की प्राप्ति होगी । अगर आपको कोई संतान नहीं हो रही है तो आप एक अच्छे डॉक्टर से सलाह ले सकते है । और रही बात की नारियल में बीज निकलना शुभ या अशुभ होता है क्या तो में आपको बता दूँ की ऐसा कुछ नहीं है बस यह इंसान की सोच है

नारियल का बीज खाने के फायदे

कैल्शियम, लोहा, फास्फोरस और अन्य खनिज तत्व  नारियल के बीज पाए जाते है नारियल के बीज को  खाने से अनेक फायदे भी होते है जिससे आपके शरीर में कमजोरी जैसी समस्या कम होती  है ।

1 . नारियल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते जिसके कारण गठिया और जोड़ो के दर्द में बहुत ज्यादा लाभदायक है ।

2. नारियल में फाइबर पाया जाता है जिससे पाचन और कब्ज जैसी बीमारी दूर रहती है ।

3. नारियल के बीज वजन कम करने के लिए भी इस्तमाल में लाया जाता है ।

4. नारियल का बीज आपको कैंसर से भी बचा सकता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स  पाया जाता है ।

प्रेगनेंसी में नारियल कब खाना चाहिए

प्रेगनेंसी में अगर आप नारियल का सेवन हिसाब से करते है तो आपके लिए यह फायदेमंद क्योंकि किसी भी फल का अगर आप ज्यादा मात्रा में सेवन करते है तो यह आपके लिए नुकशान दायक हो सकता है इसलिए नारियल का सही मात्रा में ही सेवन करना चाहिए नारियल के बीज में पोषण, फाइबर, और विटामिन्स  होता है जिसका आप सेवन करते है प्रेगनेंसी  के दौरन नारियल आपके लिए फायदेमंद होता है ।

प्रेगनेंसी के दौरान आप नारियल का सेवन कर सकते है लेकिन उचित मात्रा के में ही करे और आपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें की आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए ।

निष्कर्स : आज के इस लेख में हमने जाना की Putra Prapti ke liye Nariyal ka Beej Kab khana Chahiye और पुत्र प्राप्ति के लिए कौन से फल खाने चाहिए ? आपको बता दें की यह पोस्ट धार्मिक आस्थाओ से सम्बंधित है । हम आपको यही सलाह देंगे की अगर आपको संतान नहीं हो रहा है तो आप डॉक्टर से सलाह ले । 

Post a Comment

Previous Post Next Post