Google Discover जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है की इसे गूगल द्वारा ही बनाया गया है । Google Discover को पहले Google Feed के नाम से भी जानते थे । आज के इस लेख में हम बात करेंगे की गूगल फीड यानि Google Discover क्या है और यह इतना चर्चा में क्यों है ? वह गूगल डिस्कवर को कब बनाया गया है, तो चलिए शुरू करें की गूगल डिस्कवर क्या है ?
Google Discover क्या है ? (Google Discover in Hindi)
Google Discover, जिसे पहले Google feed के नाम से जाना जाता था, और यह गूगल द्वारा ही बनाया गया Google Discover लोगो के रूचि/ पसंद के अनुसार उन्हें लेख दिखता है । Google Discover का मशीन लर्निंगअगलगॉरिथम लोगो के मोबाइल में उनकी सभी एक्टिविटी को ट्रैक करता है और फिर उसके माधयम से लोगो के पसंद को उनके आगे परोसता है । और जो नहीं पसंद करते उनको वह फिलटर करके रिमूव कर देता है । Google Discover में यूजर के पसंद के अनुसार न्यूज़ व अन्य कंटेंट शो होते है । गूगल डिस्कवर को लाखो लोगो द्वारा यूज़ किया जाता है । गूगल डिस्कवर के माध्यम से अनेक ब्लॉग वेबसाइट पर लाखो व्यू आते है ।
गूगल डिस्कवर से ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं यह जानने के लिए अनेक ब्लॉगर काफी मेहनत करते है । और डिस्कवर के Requirement के हिसाब से अपने कंटेंट को कस्टमाइज करते है । तो आप समझ गए होंगे की डिस्कवर के माधयम से गूगल को कितना ट्रैफिक मिलता है । लेकिन कुछ लोगो के ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है क्योंकि वह काफी गलती करते है ।
गूगल डिस्कवर कैसे काम करता है
गूगल डिस्कवर अपने अल्गोरिथम के माध्यम से यूजर द्वारा सर्च किया गया डाटा को गूगल फीड में स्टोर कर लेता है और बाद में यूजर को उसके इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट को शो करता है । जिसमे सारे पोस्ट यूजर के पसंद के ही होते है । गूगल आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से ही दिखाने की कोशिस करता है आपने देखा होगा की आपने जो कीवर्ड गूगल पर सर्च किया है उसी के हिसाब से आपको कंटेंट शो होते है ।
अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में कैसे लाएं
अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको अपने पोस्ट पर काफी मेहनत करनी पड़ेगी और गूगल को ट्रस्ट दिलाना होगा की आप सबसे बढ़िया लेख लिखते है तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बता दें की गूगल डिस्कवर में अपना लेख कैसे लाये ।
- आपको गूगल डिस्कवर के हिसाब से लॉन्ग टाइटल बनाना चाहिए जिससे की आपका टाइटल अच्छा दिखे और यूजर उस पर क्लिक करे ।
- अपने ब्लॉग पोस्ट में फीचर इमेज का जरूर इस्तमाल करे और ध्यान दे की फीचर इमेज गूगल डिस्कवर के Requirement के हिसाब से उसका साइज रखे ।
- अपने लेख को काम से काम 600 शव्दो में लिखने की कोशिस करे ।
- करंट न्यूज़ को जरूर कवर करे क्योंकि गूगल डिस्कवर लेटेस्ट न्यूज़ को ज्यादा प्राथमित्का देता है ।
- गूगल डिस्कवर में आने के लिए आपको रेगुलर वर्क करना पड़ेगा
- स्कीमा का जरूर प्रयाग करे इससे गूगल को समझने में मदद मिलती है की यह लेख किस विषय पर है ।
निष्कर्ष : आशा है की आपको गूगल डिस्कवर क्या है गूगल डिस्कवर काम कैसे करता है पसंद आया होगा अगर हमारे इस लेख में आपको कुछ डाउट है तो हमे कमेंट में जरूर बताए हम आपको समस्या का सलूशन जरूर करेंगे ।