कंप्यूटर क्या है - What is computer in Hindi
कंप्यूटर क्या है |
कंप्यूटर क्या है - What is computer in Hindi ): कम्प्यूटर को संक्षिप्त में com या puter के नाम से भी जाना जाता है। यह अंग्रेजी शब्द Compute से बना है, इसका अविष्कार गणना करने के लिए हुआ था। पुराने समय में कम्प्यूटर का प्रयोग केवल (Calculation) करने के लिए किया जाता था, किन्तु आजकल इसका प्रयोग डाक्यूमेन्ट बनाने E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे-बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में कम्प्यूटर का उपयोग बहुत ही अच्छे रूप से किया जा रहा है, कम्प्यूटर केवल वह काम करता है जो हम उसे करने को कहते हैं
यानी केवल वह उन आदेशों (Command) का पालन करता है जो पहले से कम्प्यूटर के अन्दर डाले गए होते हैं। उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नही होती है। कम्प्यूटर को जो व्यक्ति चलाता है उसे उपभोक्ता (User) कहते हैं और जो व्यक्ति कम्प्यूटर के लिए प्रोग्राम बनाता है उसे प्रोग्रामर कहा जाता है।
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (electronic device) है यह data का input लेता है तथा उसको process करके meaningful output information produce करता है। कम्प्यूटर मे data को store, retrieve, and process करने की क्षमता होती है।